#gorakhpurnews #upnews #ghagharariver
घाघरा नदी के बाढ़ का पानी सोमवार को गोला तहसील क्षेत्र के गांव कोटिया निरंजन और ज्ञानकोल में घुस गया। इससे मुख्य मार्ग से गांव का संपर्क कट गया है। संपर्क मार्गों पर पानी भरा है। लिहाजा, आने-जाने के लिए नावें लगाई गईं हैं। ग्रामीण व पशुओं को सुरक्षित बंधे पर लाया गया है। फसलें डूब गई हैं। घाघरा खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गोला के साथ ही खजनी तहसील क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ के पानी के घुसने का खतरा है। दूसरी तरफ, रोहिन नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।